*जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन*
शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोण्डागाँव में दिनांक 03/12/2025 दिन बुधवार को जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य श्री तिलक चंद्र देवांगन के मार्गदर्शन में कार्यक्रम के संयोजक श्री देव नारायण सिंह नेताम, सह संयोजक सुश्री शारदा मरकाम के दिशानिर्देशन में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं राजकीय गीत का गायन कर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री तिलक चंद्र देवांगन द्वारा स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया गया और जनजाति समाज की परंपरा, संस्कृति और आध्यात्मिक शक्ति के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के संयोजक श्री देव नारायण सिंह नेताम ने कार्यक्रम की प्रस्तावना के साथ जनजाति समुदाय के इतिहास एवं विभिन्न जनजाति समाज के जननायकों के द्वारा दिये गये बलिदान एवं योगदान के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती भगवती महेश नेताम जिला पंचायत सदस्य, जिला कोण्डागाँव ने बताया कि जननायकों द्वारा दिये गये बलिदान को याद रख कर उनका अनुसरण करना चाहिए साथ ही प्रकृति की रक्षा का दायित्व लेते हुए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष लगाना चाहिए और इसी तरह जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत कार्यक्रम होते रहने चाहिए, जिससे जनजाति समाज की संस्कृति, जननायकों के योगदान को सम्मान दिया जा सके।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री बलीराम नेताम सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि जनजाति समाज के जननायकों के द्वारा दिये गये योगदानों के लिए सिर्फ जनजाति समाज को ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण देश वासियों को गर्व होना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि जनजाति समाज पिछड़ा हुआ और असभ्य थी इस मान्यता को तोड़ने की बात कही साथ ही जनजाति समुदाय के सामाजिक व्यवस्था और अरण्य संस्कृति को अपनाते हुए प्रकृति की रक्षा की बात कही और महाविद्यालय की छात्राओं को जनजाति समाज की परंपरा, संस्कृति, रीति-रिवाज, अध्यात्म ज्ञान एवं औषधीय ज्ञान आदि को लिखने एवं दस्तावेजीकरण के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत विषय पर रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।समस्त अतिथियों को महाविद्यालय के प्राचार्य, संयोजक, सह संयोजक द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । सह संयोजक सुश्री शारदा मरकाम द्वारा अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । तत्पश्चात राष्ट्रगान गायन कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अतिथि ग्रंथपाल श्री कोमल साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में श्री महेश नेताम, श्री पवन कुमार, महाविद्यालयीन स्टाफ सुश्री सरिता तारम, श्री उमेश कुमार नेताम, श्रीमती अंनिक्षा अंचल सोनी, श्री महेंदर सिंह, गायत्री वर्मा, प्रवीण कुमार रॉय, अंकिता वर्मा, कमलेश कुमार, चंद्रशेखर सलाम NSS वॉलंटियर एवं महाविद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रहीं।