शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोण्डागांव में दिनांक 22/12/2025 को गणित दिवस का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य श्री तिलक चंद्र देवांगन एवं गणित के विभागाध्यक्ष श्री देव नारायण सिंह नेताम के दिशा निर्देश में गणित विभाग के छात्राओं द्वारा किया गया ।सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी के छाया चित्र में माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया । तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य श्री तिलक चंद्र देवांगन ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि गणित केवल अंकों का विषय नहीं है, बल्कि यह तर्क, अनुशासन एवं समस्या-समाधान की क्षमता को विकसित करता है। उन्होंने छात्राओं को गणित को भय के रूप में न देखकर निरंतर अभ्यास पर बल दिया।राजनीति शास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक सुश्री सरिता तारम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि गणित का उपयोग केवल विज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक विज्ञान, नीति निर्माण, आंकड़ों के विश्लेषण में भी गणित की महत्वपूर्ण भूमिका है।वनस्पति शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री महेंदर सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि वनस्पति विज्ञान में गणित का उपयोग प्रयोगात्मक आंकड़ों, सांख्यिकी, वृद्धि दर एवं शोध विश्लेषण में किया जाता है।अंत में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष श्री देव नारायण सिंह नेताम ने आभार प्रकट करते हुए बताया की गणित ऐतिहासिक महत्व एवं आधुनिक विज्ञान, प्रौद्योगिकी और प्रतियोगी परीक्षाओं में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण है । उन्होंने छात्राओं को गणितीय सोच विकसित करने तथा नियमित अध्ययन से आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में गणित के प्रति रुचि जागृत करना तथा दैनिक जीवन में इसकी उपयोगिता को समझाना था।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, विभिन्न विभागों के प्राध्यापकगण एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।