Ozon Day 2025

शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय में ओजोन दिवस का आयोजन - 

शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव  में विश्व ओजोन दिवस का आयोजन रसायन शास्त्र विभाग ,अतिथि व्याख्याता सुश्री गायत्री वर्मा के द्वारा,  प्राचार्य श्री तिलक चंद्र देवांगन के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रजज्वलित कर किया गया। इस दिवस पर  प्राणी शास्त्र की सहायक प्राध्यापक सुश्री शारदा मरकाम  द्वारा ओजोन परत, ओजोन परत क्षरण, उद्देश्य ,इसके दुष्परिणाम तथा रोकथाम आदि से अवगत कराया । इस दिवस पर कुछ प्रतियोगियों का आयोजन किया गया, जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में अनिमा नाग प्रथम स्थान तथा रिया नेताम  द्वितीय स्थान पर रहे । भाषण प्रतियोगिता में बिंदेश्वरी नेताम  प्रथम तथा पूर्णिमा मरकाम द्वितीय स्थान पर रहे । रंगोली प्रतियोगिता में पूजा उइके एवं साथी  प्रथम तथा करिश्मा एवं साथी द्वितीय स्थान पर रहे । इस दिवस पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण , अतिथि व्याख्याता, अतिथि ग्रंथपाल एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Ozon Day 2025
Date: 16-09-2025